कवर्धा: उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा और सांसद श्री पाण्डेय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र द्वारा आयोजित अलौकिक समागम में शामिल हुए

0
94

कवर्धा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और राजनांदगांव के सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र, शिव ज्योति भवन कवर्धा में संस्था के प्रथम मुख्य प्रशासिका रही ज्ञानेश्वरी मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी के स्मृति दिवस के अवसर पर अलौकिक समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को शॉल, श्रीफल, श्रीलक्ष्मी श्री नारायण की तैल चित्र भेंट की। ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी ने मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की जीवन की प्रेरणादायी  संदेश  बताया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी निलेश्वरी बहन जी ने राजयोग का अभ्यास कराया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस दौरान शिव ज्योति भवन परिसर में पौधरोपण भी किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ब्रहमाकुमारीज के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल अध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है साथ ही समाज में नैतिक मूल्यों और सतगुणों का भी प्रचार प्रसार कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके द्वारा शांति, प्रेम और सद्भावना का प्रसार करते है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ का योगदान समाज को एक सकारात्मक दिशा देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से संस्था द्वारा किए जा रहे शैक्षिक और अध्यात्मिक कार्यो की भी सराहना की, जो समाज के विभिन्न वर्गो के उत्थान में सहायक साबित हो रहे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, श्री राजेन्द्र सलुजा, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री नितेश अग्रवाल, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री श्रीकांत उपाध्याय, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री प्रमोद शर्मा, श्री उमंग पाण्डेय, श्री सुनील साहू, सौरभ सिंह, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, अजय ठाकुर सहित समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें