छतरपुर: ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर द्वारा मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया

0
36

ईमानदारी, वफादारी कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल थी मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती- बीके शैलजा

छतरपुर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर द्वारा मातेश्वरी जगदंबा का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा आदरणीय मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी का 59वां पुण्य स्मृति दिवस बड़ी ही श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने कहा कि कि हमारी मातेश्वरी कोई साधारण हस्ती नहीं थी बल्कि ईमानदारी, वफादारी कर्तव्यनिष्ठा और ईश्वर पर अटूट निश्चय कैसा होना चाहिए उसकी एक मिसाल थीं। छोटी सी उम्र में और बहुत कम समय में इतना तीव्र परिवर्तन की हर कोई उनको देखकर आश्चर्य करता था कि क्या यह वही राधे है! मातेश्वरी जी ने बाबा के ज्ञान को प्रभु प्रसाद समझकर सभी को बांटा।
इस अवसर पर शिवांशी बहन, रेशु, खुशबू, मुस्कान बहन द्वारा मातेश्वरी जी की महिमा से संबंधित गीत पर नृत्य करके श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर पन्ना ट्रेजरी ऑफिसर गौरव गुप्ता, एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य एस के उपाध्याय, इनकम टैक्स एडवोकेट संजय मिश्रा साहित सभी भाई बहनें उपस्थित रहे और सभी ने बड़ी भावना से मातेश्वरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें