गया: मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के 59वें सर्मति दिवस पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन

0
278

गया, बिहार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय के ए.पी. कॉलोनी स्थित प्रभू वंदना भवन में संस्थान की प्रथम मुख्य संचालिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के 59वें पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गया सेवा केंद्र की संचालिका बी.के.सुनीता दीदी ने सभी को मम्मा समान उंच जीवन बनाने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया की कैसे मम्मा ने सभी की निस्वार्थ भाव से पालना की. बोधगया सेवा केंद्र की संचालिका बी.के. प्रतिमा बहन ने सभी को मम्मा की जीवन कहानी से अवगत कराया और बताया की मम्मा ने अपना सर्वस्व बाबा को अर्पण कर दिया था. उनका हर कदम श्रीमत प्रमाण ही हुआ करता था. उन्होंने कही की ज्ञान  सुनाने के साथ साथ  अपने जीवन में धारण करना भी आवशयक है.  उन्होंने बताया की मम्मा बहुत ही पवित्र और शांत थी. हम जितना ज्ञान को धारण करेगें उतना जीवन महान बनेगा.  कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन  किया गया तथा  पुष्प अर्पित कर सभी ने मम्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. 

कार्यक्रम में पधारे सेंट्रल जेल  अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा की हमें अपने जीवन को मातेश्वरी जी के बताए हुए पदचिन्हों पर चलकर सफल करना है. कार्यक्रम में एडवोकेट मंजू सिन्हा, पूर्व स्टेनो आनंद मोहन और कमल भंडार राजकुमार मौजूद रहे. बड़ी संख्या में बी.के. भाई बहन श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें