ग्वालियर: आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का होगा निर्माण – ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी 

0
114

ग्वालियर,मध्य प्रदेश। मालनपुर में स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम रखा गया l जिस कार्यक्रम में भोपाल से ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी, ओजस्वी वक्ता, ब्रह्माकुमारीज संस्थान मध्य प्रदेश की क्षेत्रीय निदेशिका का ग्वालियर में आगमन हुआ और उन्होंने कार्यक्रम में अपने वक्तव्य रखते हुए आए हुए सभी भक्तजनों को बताते हुए कहा l वर्तमान समय व्यक्ति तन को शक्तिशाली बनाने के लिए जिम में जाता है, अच्छा खाना, पीना, व्यायाम करना आदि बातों का ध्यान रखना है l लेकिन जब तक मन को स्वस्थ ना किया जाए तो स्वस्थ तन भी कोई कार्य का नहीं रह जाता l पागल खाने में हष्ट पुष्ट शरीर वाले भी मन का संतुलन खोने के कारण अपने ही विचारों में खोए रहते हैं और ना ही अपने को खुश कर पाते हैं ना परिवार वालों को और ना समाज को कोई सुख दे पाते हैंl आवश्यकता है आध्यात्मिक सशक्तिकरण की l जब व्यक्ति तन को भी स्वस्थ रखता है और साथ ही साथ आत्म चिंतन परमात्मा चिंतन की बातों से मन को सशक्त बनाता है तब ही वह एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाता हैl कार्यक्रम में मुरैना से टाइनी टोट स्कूल के पूर्व निदेशक ब्रह्मा कुमार मोहनलाल वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट किया जब से मैं इस ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ा हूं तब से मैंने पाया कि वास्तव में दुनिया में कितना भी धन कमा ले लेकिन सच्ची संतुष्टता तो आध्यात्मिकता से ही आती है और जब तक व्यक्ति संतुष्ट होकर कार्य नहीं करता, तो सच्ची मन की शांति प्राप्त नहीं हो पाती है l इसीलिए यदि हमें स्वच्छ समाज का निर्माण करना है तो अपने मन को बुराइयों से मुक्त करना ही होगाl हमने भी परमात्मा का ध्यान करके अपने मन को बुराइयों से मुक्त किया है और हजारों लोगों को प्रेरणा भी दी है l 

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ग्वालियर की सभी शाखाओ  से ब्रह्मकुमारी बहनों का आगमन हुआ l सभी का मालनपुर संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने तहे दिल से सम्मान किया, स्वागत किया और सभी से आग्रह किया l हम इस प्रकार एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे l तो एक खुशहाल वातावरण स्वस्थ, समाज का निर्माण कर सकते हैं l हमें कभी किसी का अपमान या बदला लेने का भाव नहीं रखना है l यही परिवर्तन अच्छे समाज का निर्माण करेगा l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पोरसा से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता जी, स्कूल के डायरेक्टर जैन सर, सत्यम पत्रिका के संपादक विनोद केशवानि जी अतिथियों की उपस्थिति थी l कार्यक्रम में कुमारी वंदना, खुशबू, सृष्टि  बेबी, रोशनी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति की गई l

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों में आदर्श दीदी, मंजरी बहन नीलम बहन, भावना बहन, रुक्मणी बहन, सुमन बहन, ज्योति बहन, रीता बहन, विनीता बहन, देवकी बहन, मोहिनी बहन, रेखा बहन एवं सतनाम भाई, महेश भाई रामनिवास भाई, जय भाई, सहदेव भाई, प्रसाद भाई आदि उपस्थित थे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें