मुख पृष्ठसमाचारकल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम तळजाई टेकडी वन विभाग पुणे...

कल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम तळजाई टेकडी वन विभाग पुणे में संपन्न हुआ

पुणे,महाराष्ट्र: आजादी के अमृतमहोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ, पुणे शाखा के रजत महोत्सावी वर्ष के निमित्त कल्पतरूह प्रोजेक्ट द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम तळजाई टेकडी वन विभाग पुणे में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आम आदमी रिक्षाचालक संघटना पुणे और ब्रह्माकुमारीज पुणे द्वारा आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में हास्य क्लब मेंबर धनकवडी शाखा के ३५ सदस्य, ब्रह्माकुमारीज रविवार  पेठ शाखा और ब्रह्माकुमारीस धनकवडी शाखा  सेवा केंद्र के ब्रह्माकुमार कुमारी भाई बहनों ने हिस्सा लिया और  ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदी, ब्रह्माकुमारी सुलभा दीदी जीके उपस्थिती में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments