सारनी(मध्यप्रदेश): ‘तनाव प्रबंधन ‘ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करते हुए माउंट आबू राजस्थान से पधारे वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार आत्मप्रकाश भाई जी। कार्यक्रम का लाभ लेते नपा अध्यक्ष किशोर वर्दे, एस बी आई मैनेजर कार्तिकेश चौधरी एवं सारणी शहर के श्रोतागण।