परभणी: योगिक कृषि संबंधी कार्य को बढावा देने हेतू ब्रह्माकुमारीज़ और परभणी कृषि विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू)

0
89

१५ अगस्त २०२४ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के परभणी शहर में स्थित ओम निवास, शिवराम नगर सेवाकेंद्र ने वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ, परभणी के साथ मिलकर MOU पर हस्ताक्षर करके कृषि क्षेत्र में एक नये अध्याय कि शुरुवात की”

परभणी,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के अंतर्गत योगिक कृषि संबंधी कार्य को बढावा देने हेतू परभणी शहर के वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ के साथ मिलकर १५ अगस्त २०२४ को MOU पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर मेहसाणा गुजरात से आदरणीय राजयोगिनी बी के सरला दीदी जी (अध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग) और माउंट आबू राजस्थान से आदरणीय राजयोगी बी के राजू भाई जी (उपाध्यक्ष कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग) online जुडे हुये थे। 

अपने आशीर्वचन में आदरणीय बी के सरला दीदी जी ने शुभ कामनाये देते हुये कहा कि विज्ञान एवं अध्यात्म मिलकर कृषि क्षेत्र में सुंदर कार्य कर सकते है। आपने परभणी कृषि विद्यापीठ के कुलपती माननीय डॉ इंद्र मणी जी को शुभकामना एवं धन्यवाद दिये। आदरणीय बी के राजू भाई जी ने विष मुक्त खेती को बढावा देने हेतू परभणी कृषि विद्यापीठ के कुलपती समेत सभी वैज्ञानिक तथा परभणी के ब्रह्माकुमारीज सदस्यो का अभिनंदन करते हुये शुभ प्रेरणाये दी। 

अपने शुभकामना संदेश में माननीय कुलपती डॉ इंद्र मणी जी ने कहा की ब्रह्माकुमारीज के साथ MOU पर हस्ताक्षर प्रक्रिया, कृषि क्षेत्र में एक नये अध्याय का शुभारंभ है यह धीरे धीरे बहुत सुंदर बदलाव लाने कि प्रक्रिया है। सभी वैज्ञानिक तथा ब्रह्माकुमारीज सदस्यो का अभिनंदन करते हुये माननीय कुलपती जी ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर विद्यार्थियो के अध्यात्मिक सशक्तीकरण हेतू ध्यान कक्ष बनाने तथा सकारात्मक विचार जागृत कराने वाले स्लोगन उनके भोजन कक्ष में लगाने की बात को सभी के समक्ष व्यक्त किया।

हस्ताक्षर प्रक्रिया के लिये परभणी कृषि विद्यापीठ की ओर से माननीय डॉ बेग (अनुसंधान निदेशक) जी, माननीय डॉ खोडके जी (डीन), डॉ पेंडके जी समेत माननीय बलदेवसिंह जी, सुलतानपूर के डॉ मिश्रा जी उपस्थित थे ।  कार्यक्रम की शुरवात में आदरणीय बी के अर्चना दीदी (ब्रह्माकुमारीज शिवराम नगर सेवाकेंद्र संचालिका परभणी) और  बी के तांदळे भाई जी (वरिष्ठ राजयोगी), ने उपस्थित सभी का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया। बी के प्रणिता दीदी (पूर्णा) ने कार्यक्रम का संचालन तथा शब्द सुमनो द्वारा स्वागत किया। बी के डॉ रोडगे भाई जी (पूर्व कृषि वैज्ञानिक) ने अंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें