इंदौर बिजलपुर: 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

0
63

इंदौर बिजलपुर,मध्य प्रदेश।  गुरुवार ,प्रजापिता ब्रह्माकुमारीस ईश्वरीय विश्व विद्यालय इंदौर प्रेमनगर के बिजलपुर उपसेवाकेन्द्र  इंदौर के द्वारा 78वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया एवं नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित थे – 1.    भ्राता  बद्रीलाल चौधरी, बैंक मैनेजर -2.   भ्राता अश्विन शर्मा, अध्यक्ष – शिव सागर कॉलोनी 3.   भ्राताराधेश्याम बागवाला, अध्यक्ष – खाती समाज 4.   भ्राता विवेक पाहुजा, एडवोकेट 5.    भ्राता अशोक पाहुजा ( एडवोकेट  ) 6.    बी. के. शशी दीदी जी (प्रभारी, मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर यूनिट इंदौर) 7.    बी.के. यश्वनी दीदी (इंदौर बिजलपुर उप सेवाकेंद्र प्रभारी )

इंदौर प्रेमनगर यूनिट प्रभारी ब्र.कु. शशी दीदी जी ने सभी भाई बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी एवं कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमे देश के प्रति कर्त्तव्य एवं जिम्मेवारी निभाने का दिवस है | स्वतंत्रता सैनानी हुए हैं उन्होंने जो देश को स्वतंत्र करने के लिए त्याग किया, जिससे हम सभी शांति कि श्वास ले रहे हैं हम उन सभी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं |

ब्र.कु. यश्वनी दीदी जी ने कहा की – आज हम संकल्प करें कि हम अपने देश के लिए जियेंगे और अपने देश को वैभवशाली, शक्तिशाली और कल्याणकारी बन करके सेवा करे क्योंकि हमारा भारत देश ही विश्व गुरु था है, और रहेगा |  

इस अवसर पर ब्र.कु. शशी दीदी जी ने नशा मुक्त भारत अभियान जिसका विषय है “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र” के अंतर्गत उपस्थित सभी भाई बहनों को प्रतिज्ञा कराई | नशा मुक्त भारत सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े क्योकि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते है तथा युवाओ की शक्ति का समाज एवं देश क विकास में महत्वपूर्ण योगदान है |

भ्राता अश्विन जी ने कहा की युवाओ में मोबाइल भी एक बड़ा नशा है,एवं हमे मोबाइल से ज्ञानवर्धक जानकारी ही उपयोग लेनी चाहिए|

भ्राता बद्रीलाल जी एवं राधेश्याम जी ने इस अवसर पर संस्था को एवं उपस्थित सभी भाई-बहनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी ।बी.के. मनीषा बहन एवं बहन कौशकी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छो एवं तिलक से किया, तथा बी.के. यश्वनी दीदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन भ्राता विवेक पाहुजा ने किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें