स्वामी राममुनि जी महाराज,डॉ स्वामी केशवानन्द शास्त्री जी, स्वामी गणेशनाथ योगी जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनन्द देव जी महाराज, डॉ स्वामी अमृतानन्द गिरी जी महाराज ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी,महंत शम्भू दास जी महाराज, बाबा कोठारी, स्वामी परमानन्द दास जी महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी 1008 सोमेश्वरानन्द गिरी जी महाराज।
देहरादून,उत्तराखंड: दिनांक 10 जुलाई 2022 को आदरणीय प्रेम बहन जी के पाँचवा स्मृति दिवस एवं सन्त सम्मेलन में आए स्वामी गणेशनाथ योगी जी महाराज, (अध्यक्ष – पीर प्रेम नाथ धाम आश्रम, हरिद्वार ) ने कहा कि प्रेम बहन जी दया एवं करुणा की प्रतिमूर्ति था। उनका जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है।
महामंडलेश्वर स्वामी 1008 सोमेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ( श्री शंकराचार्य आश्रम, हरिद्वार ) ने कहा की प्रेम बहन जी मेरे माँ समान थी , उन्होंने मनुष्यों की सोच को बदला है जिससे पूरे विश्व में विचार क्रांति आई है स्वामी परमानन्द दास जी महाराज ( मधुबन आश्रम, हरे कृष्णा, ऋषिकेश ) ने कहा की ब्रह्मा कुमारी संस्था से एक आध्यात्मिक क्रांति निकल चुकी है जो सारे संसार को प्रेम दया करुणा और शांति का संदेश दे रही हैं। महामंडलेश्वर स्वामी संतोषनन्द देव जी महाराज ( अध्यक्ष- अवधूत मण्डल आश्रम, हरिद्वार ) ने कहा की आदरणीय प्रेम दीदी से हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन सन्त गोष्ठी में राखी बँधवाते थे उनका वह वात्सल्य मुझे आज भी याद आ रहा है मेरे मन मस्तिष्क पर उनके प्रेम की अमिट छाप है।
योगी अखिलेशानन्द जी महाराज ( रमता योगी ) स्वामी राममुनि जी महाराज (अध्यक्ष – सन्त मण्डल आश्रम, हरिद्वार ) महंत शम्भू दास जी महाराज (अध्यक्ष – मानस मन्दिर हरिद्वार ) डॉ स्वामी अमृतानन्द गिरी जी महाराज, इन सभी संतों ने आदरणीय प्रेम बहन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।