मुख पृष्ठसमाचारससाने नगर स्वरविहार सोसाइटी के क्लब हाउस में कुमार भट्टी का ...

ससाने नगर स्वरविहार सोसाइटी के क्लब हाउस में कुमार भट्टी का आयोजन


पुणे,महाराष्ट्र: कुमार भट्टी का आयोजन ससाने नगर स्वरविहार सोसाइटी के क्लब हाउस में रखा गया, जिसमे 50 कुमारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर तिलक और फूलों से कुमारों का स्वागत किया गया।
मधुबन से पधारे बी के हितेश भाईजी ने कहा कि गलतियों को सुधार कर दिव्या गुणों को धारण है और कुमार जीवन को सफल करने की विधि भी बताई।
सांगवी से भ्राता चंद्रकांत भाईजी ने कुमार जीवन में अकेलेपन से कैसे बाबा के साथ का अनुभव कर सकते है उसके बारे में बताया।
सांगवी संचालिका बी के संजीवनी दीदीजी ने अपनी अनुभव कुमारों से शेयर किया।
ससाने नगर की संचालिका बी के सुमिता दीदीजी ने कुमार,अतिथियों, स्पीकर और सेवाधारीयों को धन्यवाद् अर्पित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments