मरोली, गुजरात: ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र द्वारा “रक्षाबंधन सप्ताह” मनाया गया । जिसमें विभिन्न स्थानों स्कूलो ( SMK वंशी हाई स्कूल, भूलका भवन, नवनिर्माण हाई स्कूल, ट्रीनिटी हाई स्कूल आदि), भजन मंडलियों (श्री रणछोड़ राय मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री लाल जी मंदिर etc.), गुरुकुल, GEB ऑफिस, रेलवे स्टेशन, व्यसन मुक्ति केंद्र, कस्तूरबा आश्रम, पुलिस स्टेशन तथा कई मंदिरों आदि में परमात्म संदेश देते हुए अनेक कार्यक्रम किए गए ।
बी के मुकेश बहन ने बताया कि सर्वप्रथम हमें रक्षासूत्र बांधते हुए, स्वयं की रक्षा के लिए कड़े संस्कारों, स्वभाव और बीती हुई बातों की गांठे मन से खोलनी पड़ेगी। राजयोग विधि द्वारा स्वयं में आत्मबल बढाकर, परमात्म शक्तियों की छत्रछाया से नकारात्मकता और व्यर्थ प्रभाव से सुरक्षित हुआ जा सकता है।
सभी को रक्षा सूत्र बांधते हुए आत्मिक भाव द्वारा आपसी संबंधों में मधुरता धारण करने तथा व्यसनों से मुक्त होने की प्रतिज्ञा भी कराई गई ।श्री उदय सिंह (railway station master), श्री DJ पटेल (PI Maroli police station), श्रीमती पल्लवी जोशी (प्रमुख व्यसन मुक्ति केंद्र तथा महिला सपोर्ट सेंटर), श्रीमती योगीता पटेल (सरपंच ), श्री राहुल पटेल (पूर्व तालुका पंचायत अध्यक्ष), श्री मान सिंह सर (भूतपूर्व सरपंच), चीफ इंजीनियर श्री अंकित पटेल आदि महानुभावों को रक्षा सूत्र बांधा गया।