भोपाल: ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस मे स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में धर्मग्रंथों एवं मीडिया की भूमिका विषय कार्यक्रम का आयोजन

0
23

वर्तमान समय धार्मिक सोच में परिपक्वता की नितांत आवश्यकता – राजयोगिनी उषा दीदी

ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस मे कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी के भोपाल आगमन पर ब्लेसिंग हाउस भोपाल में स्वस्थ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में धर्मग्रंथों एवं मीडिया की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी उषा दीदी ने बताया कि धर्मग्रंथों का रोल भारत के भविष्य को बनाने में बहुत सुन्दर हो सकता है । इसमें मीडिया भी बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले कर सकता है। अलग अलग डाल में पड़कर, मेरा धर्म तेरा धर्म में पढ़कर धर्मों की जड़ एवं बीज को भूल गए हैं। निश्चित करें कि हम एक होकर आए थे। और एक ही रहना है। सभी  धर्मों का बीजरूप है परमात्मा परमात्मा एक है परंतु सभी धर्मों ने नाम अलग अलग दे दिए। किसी ने ईश्वर कहा, किसी ने अल्लाह कहा, किसी ने मालिक कहा लेकिन परमात्मा है वही। उसके नाम पर हम क्यों झगड़ा करते हैं? आवश्यकता है अब हम एक हो जाएं, तभी स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकता है। परमात्मा किसे कहते हैं? जिनमें ये पांच बातें हो, वो परमात्मा हो सकता। पहला- वो सर्वमान्य हो। अर्थात सभी धर्म की आत्माएं उसे माने । दूसरा वो सर्वोच्च शक्ति होना चाहिए। तीसरा, सबसे परे होना चाहिए। सब चीजों का ज्ञाता होना चाहिए। और पांचवें सर्व शक्तियां में संपन्न होना चाहिए। जिसकी महिमा का अंत ना हो। यह पांचों बातें जिसमे हो वो परमात्मा हो सकता है ।  कार्यक्रम मे रामचंद्र गायकवाड जी गायत्री शक्तिपीठ भोपाल मुख्य व्यवस्थापक, मौलाना प्रोफेसर मोहम्मद हसन खान जी, डायरेक्टर दारुल उलूम ताजुल मस्जिद, भोपाल, भंते  राहुल पुत्र कोषाध्यक्ष, दी बुद्ध भूमि धम्मदूत संघ भोपाल एवं धर्म एवं मीडिया के लोग उपस्थित थे |

कार्यक्रम की आयोजक ब्रह्माकुमारिज ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी के डॉ. रीना दीदी ने कहा कि आज धर्म के नाम पर अफवाहें फैलाकर एवं गलत बातों का प्रचार कर कुछ ताकतें लोगों में नफरत भरनें का काम कर रहे हैं | परंतु परम[पिता परमात्मा ने हमे बताया है कि हम एक पिता की संतान हैं | इसलिए यदि हम अपने वास्तविक स्वरूप को याद रखेंगे तो धार्मिक वैमनस्यता दूर हो जाएगी एवं विश्व में एक धर्म एक राज्य की स्थापना का सपना साकार हो जाएगा |

कार्यक्रम में भोपाल के बड़ी संख्या में धर्म एवं मीडिया से जुड़े अतिथि कार्यक्रम का लाभ लेने पहुचे।

कार्यक्रम में बी के डॉ रावेन्द्र भाई ने सभी का स्वागत किया एवं आयोजन के उदेश्य को स्पष्ट करके सभी के सम्मुख रखा | कुमारी राधा ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया | ब्रह्माकुमारीज के बी के राहुल भाई मंच का कुशलतापूर्वक संचालन किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें