नरसिंहपुर( म. प्र.): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालयके द्वारा प्रमुख सेवा केंद्र दिव्य संस्कार भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चैतन्य देवियों की अद्भुत मनमोहक झांकी का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ,नगर पालिका अधिकारी नीलम चौहान , समाज सेवी मनोहर साहू, क्षेत्रीय संचालिका आदरणीय ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन जी द्वारा किया गया, आदरणीय बहन जी ने बताया कि इन चैतन्य देवियों ने अपने जीवन में आध्यात्मिकता को आत्मसात किया है एवं आजीवन ब्रह्मचर्य को अपनाया है, अपने जीवन में परमात्म शक्तियों को समया है। राजयोग के अभ्यास से इनका तन एवं मन स्थित और एकाग्र है। इनके नैनों से पवित्रता और दिव्यता का आभास होता है, ,भ्राता मुकेश शर्मा जी ने कहा कि इतने लंबे समय तक तन एवं मन को एकाग्र करना निश्चित ही एक कठिन तपस्या है , चैतन्य देवियों के दर्शन कर मन में खुशी एवं शांति की अनुभूति हो रही है।
सेवा केंद्र पर आए हुए अतिथियों एवं सामान्य जनों को भी मां भगवती का प्रसाद एवं सौगात वितरित किया गया।