जबलपुर: चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारम्भ

0
4
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

जबलपुर,मध्य प्रदेश: चैतन्य देवियों की झांकी का शुभारम्भ राजयोगिनी  ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी ,ब्रह्मा कुमारी वर्षा ,केमिस्ट एन्ड ड्रग एसोसिएशन जबलपुर के सदस्य संजीव जायसवाल, लखन अग्रवाल नवीन कपूर, संजय विश्नोई, रोहित बुद्धि सजा एवं अधिवक्ता रविशंकर साहू द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

भ्राता आशीष दुबे सांसद जबलपुर, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी सेवा केंद्र प्रभारी, ब्रह्मा कुमारी वर्षा,भ्राता बॉबी जायसवाल व्यवसायी जबलपुर, भ्राता संतोष, भ्राता परेश सिविल इंजी., सभी ने मिलकर दीप प्रज्जवलन कर झांकी का शुभारम्भ किया |

चैतन्य देवियों की झांकी का सामूहिक चित्र 

चैतन्य देवियों की झांकी का सामूहिक चित्र 

चैतन्य देवियों के आकर्षणमय झांकी कर शुभारम्भ करते हुए राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी,थाना प्रभारी हरि किशन आंतमरे, भ्राता संजय सेंन भाई तहसीलदार, बहन सारिका पांडेय रिटायर्ड डी एस पी,डॉ पुष्पा पांडेय, डॉ पलक जैन, राजेंद्र सेंन नायब तहसीलदार, भ्राता सुभाष अग्रवाल।

 चैतन्य देवियों के आकर्षणमय झांकी का दीप प्रज्जवलन शुभारम्भ करते हुए राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी, भ्राता डॉ एस के पांडेय सीनियर सिविल सर्जन, डॉ एल पी पटेल, डॉ बी डी अर्जेरिया प्रो & साइंटिस्ट एग्रीकल्चर कॉलेज , भ्राता अभय जैन वरिष्ठ समाज सेवी,भ्राता अर्जुन व्यापारी जबलपुर,ब्रह्मा कुमारी वर्षा। 

 चैतन्य देवियों की मनोहारी झाँकी का शुभारम्भ करते हुए झांकी की आधार शिला रखने वाले सभी भाई और बहनें – राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी,बी के वर्षा,भ्राता बी के नरेश भाई, भ्राता शंकर भाई,भ्राता संदीप भाई, भ्राता हरीश भाई, भ्राता रवि भाई, भ्राता परेश भाई,भ्राता वीरेंद्र भाई,बहन राधा, बहन नंदिता, भ्राता अग्रवाल जी, भ्राता जोशी जी, भ्राता रेशु, भ्राता आशीष, भ्राता मुकेश, अन्य सभी सम्मानीय सेवाधारी |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें