मुख पृष्ठसमाचारयोग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

बिलासपुर- टिकरापारा,छ्त्तीसगढ : छ्त्तीसगढ योग आयोग द्वारा बिलासपुर संभाग के लिए लखीराम सभागार में आयोजित योग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों, योगाचार्य, योग प्रशिक्षकों व योग प्रदर्शन करने वाले युवाओं व बच्चों का सम्मान किया गया।
ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से ब्रह्माकुमारी मंजू बहन, पूर्व सदस्य, छ.ग. योग आयोग को यह सम्मान प्राप्त हुआ। छ.ग. की समाज कल्याण मंत्री बहन श्रीमती अनिला भेड़िया एवं योग आयोग के अध्यक्ष भ्राता ज्ञानेश शर्मा के द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान को ग्रहण करने के लिए ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन एवं ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
साथ ही योग के क्षेत्र में सतत कार्य करते हुए योग शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा व्यसनमुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य करने हेतु मस्तूरी एवं बिलासपुर क्षेत्र के लिए मास्टर योग प्रशिक्षक के रूप में ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन, ब्रह्माकुमारी समीक्षा बहन एवं कुमारी रानीदीपाली को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, बिलासपुर के आईजी रतनलाल डांगी, छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, महापौर रामशरण यादव सहित अन्य महानुभाव उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments