मेहनत और लगन से असंभव भी संभव हो जाता

0
171

एक अत्यंत समृद्ध राज्य था। वहाँ के राजा युवाओं को कभी खाली बैठने ही नहीं देते थे। उनमें आलस्य भरने का कोई अवसर उन्हें देते ही नहीं थे। उस राज्य में सदैव या तो उत्सव की तैयारी हो रही होती थी या तो खेती-बाड़ी की या नहीं तो किसी न किसी प्रकार के मेले की। वहाँ के राजा युवाओं के स्वास्थ्य और अर्थ यानी धन-सम्पत्ति को लेकर सदैव सख्त रहते थे। उनका मानना था कि युवाओं को सदैव स्वस्थ रहना चाहिए। अपने शरीर की सुरक्षा करनी चाहिए। कोई भी ऐसी आदत या जीवनशैली नहीं अपनानी चाहिए। जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो अथवा धन हानि हो। एक बार की बात है खेती का समय समाप्त हो चुका था। राजा ने युवाओं को शारीरिक एवं आर्थिक रूप से सक्रिय रखने के लिए एक प्रतियोगिता रखी।
प्रतियोगिता को तीन वर्ग में बांटा गया। सबसे निचले वर्ग में एक छोटे बछड़े को उठा कर 50 कदम चलने का इनाम 50 स्वर्ण मुद्राएं थीं। वहीं मध्यम वर्ग में थोड़े बड़े बछड़े को उठा कर 50 कदम चलने का इनाम 100 स्वर्ण मुद्राएं। तो उच्च वर्ग में पूर्ण रूप से विकसित भैंस को उठा कर 50 कदम चलने का इनाम ढाई सौ स्वर्ण मुद्राएं थीं। उच्च वर्ग के लिए कोई उम्मीदवार बहुत देर तक आया ही नहीं। इस पर कुछ मंत्रियों ने राजा से कहा,”पूर्ण विकसित भैंस को उठाना अंसभव है”। यही विचार विमर्श चल रहा था। तभी एक स्वस्थ मजबूत नौजवान राजा के सामने प्रकट हुआ। उसने राजा से कहा, ”हे अन्नदाता! यदि मुझे एक वर्ष का समय दिया जाए तो मैं पूर्ण विकसित भैंस को उठाकर 50कदम चलकर आपको दिखा सकता हूँ।”
राजा नौजवान की यह अंसभव बात सुनकर हँस पड़े और उन्होंने कहा, ”मैंने दिया तुम्हें एक वर्ष का समय और साथ ही तुम्हारे जीवन यापन के लिए भी हर महीने तुम्हें धन दिया जाएगा। परंतु, यदि एक वर्ष के बाद भी तुम भैंस को उठाने में असक्षम रहे तब किस दंड के भागी बनोगे?” इस पर नौजवान ने कहा, ”हे अन्नदाता! यदि मैं असफल हुआ तो मैं एक वर्ष तक आपका दास बनकर रहूँगा।” राजा ने नौजवान की बात मान ली।
एक वर्ष बाद फिर से यही समय आया। नौजवान राजा के सामने प्रकट हुआ। नौजवान को देखने के लिए राज्य में दूर-दूर से लोग आए थे। सब देखना चाहते थे कि नौजवान पूर्ण विकसित भैंस को उठाकर 50 कदम चलता है या राजा का दास बनता है।
देखते ही देखते नौजवान ने पूर्ण विकसित भैंस को अपने कंधे पर उठा लिया और 50 कदम चलकर पुन: भैंस को जमीन पर रख दिया।
यह देखकर हर कोई अचंभित था। राजा ने खड़े होकर नौजवान को प्रोत्साहित किया। उसके लिए तालियां बजाई और इनाम स्वरूप उसे ढाई सौ स्वर्ण मुद्राएं भी दी। फिर राजा ने नौजवान से पूछा, ”पुत्र! इस असीम शक्ति का स्रोत तो बताओ”। नौजवान ने कहा, ”अन्नदाता! बिना रूके, पूरी लगन के साथ प्रतिदिन किया गया अभ्यास अंसभव को संभव बना देता है। यही इस असीम शक्ति का स्रोत है। मैंने छोटे बछड़े को उठाकर 50 कदम चलने से शुरूआत की थी। आज अभ्यास के कारण मैं पूर्ण विकसित भैंस को उठाकर 50 कदम चल पाया।” राजा ने मुस्कुराते हुए अपनी प्रजा से कहा, ”अपने इस बंधु से सीखिए लगन और मेहनत से आगे बढऩा”।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें