तुलादान कर घी गुड़ का किया कन्याओं एवं गरीबों में दान
ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस का वार्षिकोत्सव समारोह सादगीपूर्ण समारोह में सम्पन्न
भोपाल ज़ोन क्षेत्रीय निदेशिका अवधेश दीदी ने दिए आशीर्वचन
भोपाल,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज ब्लेसिंग हाउस का द्वितीय वार्षिकोत्सव अत्यंत ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया | इस अवसर पर ब्लेसिंग हाउस में प्रातः से ही योग साधना के कार्यक्रम चल रहे थे | प्रातः ईश्वरीय महावाक्य सुनने के उपरांत ब्लेसिंग हाउस के सभी भाई बहनों को ब्लेसिंग हाउस की साल भर की गतिविधियों का सुंदर प्रेज़न्टैशन दिखाया गया |
तत्पश्चात भोपाल ज़ोन निदेशिका राजयोगिनी बी के अवधेश दीदी के आगमन पर ब्लेसिंग हाउस के प्रभु अनुभूति उपवन में उनका घी एवं गुड़ से तुलादान किया गया | तुलादन के उपरांत घी एवं गुड़ कन्याओं एवं गरीबों को दान किया गया |
इस अवसर पर आयोजित स्टेज कार्यक्रम में ब्लेसिंग हाउस के बी के डॉ रावेन्द्र नें ब्लेसिंग हाउस के वार्षिकोरसाव एवं अवधेश दीदी के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया |
मंडीदीप प्रभारी मंजू दीदी ने अपने वक्तव्य, बेगमगंज प्रभारी पिंकी दीदी नें दिल की भावनाएं , राम भाई ने कविता,,सतीश भाई एवं गौतम भाई ने गीत के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं
कुमारी आराधना ने धरती गगन में होती है धुन पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया | कुमारी श्री नें मेरे गुरुवार पधारे है धुन पर सुंदर डांस प्रस्तुत किया |
राजयोग भवन से पधारे दीपू भाई जी, सुरेश भाई जी, किशन दादा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की | इस अवसर पर राजयोग भवन से बी के सरिता, बी के शिवानी, बी के जया भी उपस्थित रहीं |
समारोह का उद्घाटन कैंडल लाइटिंग एवं केक कटिंग के माध्यम से किया गया | ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी के डॉ रीना दीदी नें सभी का आधार प्रस्तुत किया | कार्यक्रम के अंत में बड़ी बहन जी के हाथों से टोली सौगात सभी को वितरित की गई | कार्यक्रम का कुशल संचालन बी के राहुल भाई नें किया |