गाडरवारा, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु उपवन भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दीपावली का पर्व जिसमें 500 दीपक को प्रज्वलित कर संकल्प किया कि जिस प्रकार एक दीपक अनेक दीपक को रोशन करता है और अंधकार दूर हो जाता है इसी प्रकार हम सब परमात्मा के ज्ञान प्रकाश से अपनी आत्मा ज्योति जलाकर अनेक आत्माओं के अज्ञान अधंकार को दूर कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में उपस्थित परम आदरणीय ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी जी ने ब्रह्मा कुमारीज के सभी सदस्यों सहित समस्त गाडरवारा एवं ग्राम से आए हुए भाई बहनों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिवाली का त्यौहार आता है हम सब घर की सफाई कर लक्ष्मी जी का आह्वान करते हैं लेकिन उसके साथ अंतर्मन की सफाई करना भी अति आवश्यक है अर्थात मन में किसी के प्रति नफरत बदले की भावना को खत्म कर ज्ञान रोशनी से अपने अंतर मन को भी रोशन करेंगे । मीठे बोल की मिठाई बाटेंगे तब सही अर्थ में लक्ष्मी का आह्वान कर सकेंगे ।
इसके उपरांत बाल कलाकारों एवं युवा कलाकारों ने मनमोहक नृत्य एवं प्रेरणादाई लघु नाटिका के द्वारा सतयुगी दुनिया का सुंदर दृश्य का साक्षात्कार कराया ब्रह्मा कुमारी के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गले लगकर दिवाली की बधाई दी । साथ मिलकर रास भी किया गया।
दीदी जी ने अंत में सभी को भाई दूज का तिलक व दिवाली की ग्रीटिंग भी दी ।