संभाजीनगर: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे को दीपावली की शुभकामनाये 

0
101

संभाजीनगर, महाराष्ट्र: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से उनके संभाजीनगर के निवासस्थान पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका तथा संभाजीनगर की सेवाकेंद्र प्रभारी बी. .के शीला दीदी और बी. के. डॉ. दीपक हरके ने दिवाली की शुभकामनाये देने के लिए मुलाकात की ।

17 अगस्त 1945 को महाराष्ट्र के संभाजीनगर में जन्में हरिभाऊ किसनराव बागडे पहली बार औरंगाबाद 1985 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए थे। हरिभाऊ किसनराव बागडे महाराष्ट्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2014 में जब बीजेपी की महाराष्ट्र में पहली बार सरकार बनी थी तब उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे की शीला दीदी ने राजयोग की प्रॅक्टिकल मेडिटेशन और मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी की पुस्तके भेट और लक्ष्मी नारायण की फ्रेम तथा दिवाली की टोली भेट दी ।

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने अपने ब्रह्माकुमारी के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू के अनुभवो को बताया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें