असंध: एक दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया

0
177

भारतवासी धन के नहीं, ध्यान के दीवाने थे बी.के मेहरचंद

परमपिता परमात्मा है सर्वोच्च समाजसेवी- बी.के  बीरेंद्र

तनाव है कमजोर मन की निशानी – प्रो ई.वी गिरीश

असंध,करनाल (हरियाणा): शिव ज्योतिर्लिंगम भवन असंध  में एक दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ लेने के लिए शहर भर के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।  इस दौरान विशिष्ट सेवा करने वाले पत्रकार साथियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े भाई बहनों का समाज सेवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज की तरफ से शॅल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के  मुंबई से पधारे प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय वक्ता प्रोफेसर ई.वि गिरीश ने कहा कि हमे तनाव का कारण  व्यक्ति, परिस्थिति, प्रकृति नहीं है, बल्कि यह तो एक कमजोर मन की निशानी है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य अपने शरीर को शक्तिशाली  बनाने के लिए भोजन का और  सुख- सुविधाओं  का  ध्यान रखता है ठीक उसी प्रकार व्यक्ति को अपने मन और बुद्धि को  शक्तिशाली बनाने के लिए  सकारात्मक चिंतन और परमात्मा की याद का भोजन देना होगा।  इसके लिए उन्होंने सभी से ब्रह्माकुमारीज़ के 7 डेज  मेडिटेशन  कोर्स को करने  के  लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता मेंहरचंद जी सीनियर नेशनल कोऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स विंग ने  कहा कि मनुष्य 84 लाख योनियों का सिरताज है परंतु मनुष्य में भी चार वर्गीकरण विशेष रूप से देखे गए है उन्होने कहा की,  जो व्यक्ति दूसरों के लिए अपने अंदर करूणा, प्रेम,दया की भावना रखता है वह अंधकार से प्रकाश की ओर स्वयं को लेकर के जा रहा है, कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं जो व्यसनों के आदी हैं जिनके अंदर सामाजिक भावना खत्म हो चुकी है  ऐसे व्यक्ति  स्वयं को अंधकार से अंधकार की तरफ ले जा रहे है।  वहीं   महावीर स्वामी गौतम बुद्ध, राजा भरतहरी जैसे व्यक्ति  हैं, जो प्रकाश से प्रकाश की ओर गए है। साथ  ही समाज में कुछ ऐसे लोग भी हुए जो प्रकाश से अंधकार की और गए हैं।

राजयोगी ब्रह्माकुमार वीरेंद्र भाई जी संयोजक समाज सेवा प्रभाग ने  मंचासीन अतिथियों  एवं सामाजिक संस्थान से आए हुए भाई बहनों का धन्यवाद देते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा पूरे ब्रह्मांड के सर्वोच्च समाज सेवी  हैं जिनकी दिव्या शिक्षाओं से आज ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े लाखों भाई बहन ने निस्वार्थ  भाव समाज सेवा कर रहें हैं I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र राणा जी विधायक हल्का असंध  जी ने कहा की जो व्यक्ति अपने मन को नियंत्रित कर लेता है वही व्यक्ति परमात्मा के नजदीक जा सकता है कहा कि हम सभी को अपने तनाव को ब्रह्माकुमारी बहनों को देकर उनसे सुख शांति का आशीर्वाद लेना  चाहिये I

श्री राधेश्याम गर्ग जी एम.डी सोनालिका पेंट्स एंड कोटिंग,  चंडीगढ़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

श्री रमेश बत्रा जी डायरेक्टर, श्री सुनील गर्ग जी जनरल सेक्रेटरी,जीवन चानन महिला विद्यालय असंध कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि रहे।

महिला महाविद्यालय में 800 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे, जिसमें एकाग्रता के शक्ति कैसे बढ़ाए उनकी जानकारी दी

बी.के उषा बहन, बी.के सरिता बहन, ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।

बी.के नीलम बहन ने मंच संचालन किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें