जयपुर, राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज के पीस पैलेस सेवाकेंद्र में कृषि अधिकारियों के लिए एक मोटिवेशनल एवं मेडिटेशन रिट्रीट कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (आर ए आर आई) दुर्गापुरा, जयपुर से उपनिदेशक एस. एस. राजावत की अध्यक्षता में सहायक निदेशक, कृषि अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारियों का 40 का ग्रुप पहुंचा ।
कार्यक्रम का विषय “आर्ट ऑफ इनर स्टेबिलिटी” को स्पष्ट करते हुए सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने बताया कि हम थोड़ा सा समय निकाल कर आंतरिक मन की स्थिरता को महत्व देंगे तो बाहर की व्यवस्था स्वत: सही हो जाएगी। ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने राजयोग मेडिटेशन को स्पष्ट किया और मन की एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया ।
कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रामगोपाल जाट व डॉक्टर हनुमान जाट ने अपने राजयोग के अनुभव साझा किये व ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे अनेक प्रोजेक्ट से सभी को अवगत कराया एवं विशेष *”यौगिक खेती”* के बारे में बताया कि यह अनेक राज्यों में चल रहा है जिसके बहुत सुंदर परिणाम सामने आ रहे हैं साथ ही बताया कि शांतिवन के तपोवन में यौगिक खेती के निरंतर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलते हैं व सभी अतिथियों को माउंट आबू का निमंत्रण दिया।
बसंत भाई ने मंच संचालन किया अधिकारियों बाबा के घर पधारने पर धन्यवाद किया व शुभकामनाएं दी।अंत में ब्रह्माकुमारी मीना बहन ने सभी को प्रसाद वितरित किया ।
न्यूज़ लिंक:
*कृषि अधिकारियों के लिए मोटिवेशनल-मेडिटेशन रिट्रीट कार्यक्रम हुआ आयोजित:* ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ने एकाग्रता के लिए राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया