कामती,मध्य प्रदेश। चौराहे पर जन सामान्य के समक्ष नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। अंजना दीदी ने बहुत सरल सहज परिभाषा में नशा मुक्त होने का शानदार, प्रभावी उध्बोधन दिया। अंजलि दीदी, कैलाश भाई व शाखा कामती के गीता पाठशाला के संचालक वर्मा जी और साथ में सदस्य भाई बहन और सेवा, सदभावी आम लोग की उपस्थिति क्षेत्र व देश, समाज के लिए बहुत ही सराहनीय रही है।