सटाना: पांच दिवसीय अभियान निकाल कर 28 गांव में तथा 28 स्कूलों , कॉलेज और आश्रम स्कूलों में जाकर व्यसनमुक्त का दिया सन्देश

0
88

सटाना, महाराष्ट्र: भारत सरकार के सोशल जस्टिस और एंपावरमेंट मिनिस्ट्री तथा ब्रह्माकुमारीज के मेडिकल विंग के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत जलगांव से आई हुई मशीन चलित कुंभकरण और एल.ई.डी. स्क्रीन की गाड़ी के साथ सटाना तालुका में पांच दिवसीय अभियान निकाल कर 28 गांव में तथा 28 स्कूलों , कॉलेज और आश्रम स्कूलों में जाकर व्यसनमुक्त नाटिका तथा मोबाइल एडिक्शन का वीडियो दिखाकर सभी स्टूडेंट्स से तथा टीचर से बी.के. अंजूलता बहन ने व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा कराई। बी.के .सोनू बहन ने मेडिटेशन कराया, बी.के .गणेश भाई ने बच्चों से क्रिएटिव एक्टिविटी करवाई, तथा बी.के .विजय भाई ने सभी को शिव संदेश दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें