ब्रह्माकुमारी संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
463

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति धाम जिला रीवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बहन श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव  महिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला रीवा , कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला बाल आयोग की सदस्य वरिष्ठ ,समाज सेविका बहन श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह  ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुराधा श्रीवास्तव  मध्य प्रदेश विज्ञान सभा की सचिव ,बहन श्रीमती संध्या गौतम वरिष्ठ समाज सेवीका, और डॉ उषा किरण भटनागर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विशेष रूप से वक्ता के रूप में बीपी सिंह कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष ,डॉ श्रीमती दिव्या धवन, तमन्ना अंसारी, स्लैशा शुक्ला बहन ,डॉ विकास श्रीवास्तव,साकेत श्रीवास्तव प्राचार्य मुनेंद्र सिंह , इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सोनम बहन प्रधानाध्यापिका रोज पेटल स्कूल ,विदुषी बहन संजू त्रिपाठी , बघेली लोकगीत की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अर्चना पांडे, शैली दुबे ,भारती त्रिपाठी ,बहन अनिता जी , श्री मतीज्योत्सना श्रीवास्तव ,आर के पुरवार , सालवी मिश्रा आकांक्षा पांडे राम सिया सागर अर्चना गौतम, कांता अरोरा ,सोनम बहन, बिंदु ओझा ,मंजू ओझा, बीके सतेंद्र, आंचल ओझा ,पुष्पा सोनी सहित 100 से अधिक समाजसेवी महिलाओं ने और भाइयों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक महिला सशक्तिकरण के गीत भी बी के बिंदु, निधि के द्वारा प्रस्तुत किया गया । बीके ज्योति बहन जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के विषय में सब को बताया ,राज योग का अभ्यास बी के  नम्रता ने सभी को करायावा । ब्रह्मा कुमारी ज संस्थान की महिला शक्ति के आदर्शों की विषय में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदी निर्मला जी ने आशीर्वचन दिया। इसके साथ साथ ही समाज की महिला शक्तियों को सम्मानित किया गया जिसमें बहन इति सान्याल और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली का सोनिका मशुरकर , विपिन मशहूर कर ,सहित मुख्य  मातृ शक्तियों को सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण  संचालन बी के बिंदु बहन ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें