‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’
आबू रोड, राजस्थान। दादा लेखराज उर्फ़ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का जन्म 15 दिसम्बर 1876 को हुआ था। आज प्रजापिताब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के साकार संस्थापक, आदि पिता प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 148वीं जन्म-जयंती(birth anniversary), व ‘आध्यात्मिक सशक्तिकरण दिवस’ (Spiritual Empowerment Day) है।
दुनिया में महापुरुषों, धार्मिक नेताओं, संत या धर्म संस्थापकों का जन्म जयंती को बड़े रूप में मानते हैं, पर आज 15 दिसंबर ऐसे महापुरुष की जन्म जयंती है जो भागीरथ बन करके … ज्ञान सागर सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा का (रथ) माध्यम बने।
दादा ने ईश्वर के महावक्यों को मां की तरह अपने अनुभव के आधार पर सहज बनाकर सरल भाषा में हम बच्चों के आगे रख मां का वात्सल्य पिता का प्यार आप में हम सभी ने पाया विश्व इतिहास के इस पुण्य दिवस पर उन भागीरथ जिन्हें हम सब ब्रह्मा बाबा कहते हैं एसी महान विभूति को हमारा शत-शत नमन हैं।