पुणे: ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लंड ने राजयोगिनी संतोष दीदी को किया सम्मानित

0
23

पुणे,महाराष्ट्र। ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी संतोष दीदी को ‘ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस’, इंग्लंड ने ऑनर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
पुणे के धनकवडी सेवाकेंद्र केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लंड की ब्रँड एम्बेसडर अभिनेत्री ईशा अगरवाल और रयत शिक्षण संस्था सातारा के चेयरमैन चंद्रकांत दळवी ने संतोष दीदी जी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज़ मीरा सोसायटी के सब ज़ोन इंचार्ज बी. के. सुनंदा दीदी, धनकवडी सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. सुलभा दीदी तथा ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लंड के व्हाइस प्रेसिडेंट बी. के. डॉ. दीपक हरके उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें