ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव द्वारा नवनिर्मित भवन ज्ञान मानसरोवर का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
राजनांदगांव -छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने रविवार 8 दिसम्बर 2024 को ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव द्वारा नवनिर्मित भवन ज्ञान मानसरोवर का उद्घाटन किया । उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव में बना भव्य ज्ञान मानसरोवर का आज उद्घाटन हुआ है निश्चित रूप से इस भवन के माध्यम से राजनांदगांव के लोगों की बहुत अच्छी सेवाये होंगी । उन्होंने ने इसके लिए ब्रह्माकुमारीज परिवार को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज परिवार के कार्यक्रम में जाने में बहुत अच्छी अनुभूति होती है वे चार बार माउंट आबू भी जा चुके हैं । जब भी ब्रह्माकुमारी बहनें राखी बांधने आती है तो बहुत खुशी होती है । यह संस्था अपनी मेहनत से समाज को संस्कारी और सेवाभावी बनाने का कार्य कर रही है । श्री साय ने कहा कि वर्तमान समय बहुत भागदौड़ वाली समय है । ऐसे समय ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन बहुत लाभकारी है तथा दुनिया में बहुत लोकप्रिय हो रहा है । अब ध्यान को वैज्ञानिक भी मानने लगे है । इस संस्था द्वारा निःशुल्क मेडिटेशन सिखाया जाता है । यह सच्ची मानवता की सेवा है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगांव की नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर राजयोग मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन की सभी को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ पूरी दुनिया में सेवा भाव से कार्य करती है । ब्रह्माकुमारीज़ निर्लिप्त भाव से समाज की सेवा का संकल्प लिया है जिसके चलते विश्व क 145 देशों में 8000 से भी अधिक सेवा केंद्र संचालित है । विधानसभा अध्यक्ष 2009 में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब अपने पूरे मंत्रिमंडल एवं पक्ष विपक्ष के विधायकों सहित माउंट आबू गए थे उन्होंने इसका स्मरण किया ।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की ।आर्किटेक्ट महेन्द्र कुमार साहू एवं इंजीनियर तरुण साहू को मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारीज अम्बाबाड़ी सब जोन अहमदाबाद की डायरेक्टर एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजयोगिनी शारदा दीदी जी ने कहा कि यह संस्था व्यक्ति के गुण चरित्र एवं संस्कारों को बदलती है । उन्होंने राजनांदगांव वासियों को इस ज्ञान मानसरोवर भवन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों के मन में आध्यात्मिकता का दीप प्रज्वलित किया जाएगा उन्हें ज्ञान का प्रकाश प्रदान किया जाएगा । जिसके माध्यम से वे अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ पाएंगे । उन्होंने कहा कि एक बार स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि यदि उन्हें 100 ब्रह्माचारी मिल जाए तो वे दुनिया बदल सकते है । आज इस संस्थान में 12 लाख भाई बहनें ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं ।
इंदौर जोन की निर्देशिका राजयोगिनी हेमलता दीदी जी ने ज्ञान मानसरोवर की बधाई देते हुए कहा कि बाबा का कमाल है जो राजनांदगांव में इतना भव्य भवन बनकर तैयार हो गया । अब इस क्षेत्र के लोगों की आध्यात्मिक सेवाएं बहुत तेजी से होगी । यहां की संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन बहुत सीधी सादी और सरल चित्त है । हम देखते है सच्चे दिल पर साहेब राजी कैसे होते है भोलेनाथ शिव बाबा की कृपा से कितना सुंदर भवन बनकर तैयार हो गया है । ब्रह्माकुमारीज भिलाई क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी आशा दीदी जी ने भी अपनी बधाई देते हुए कहा कि शिवबाबा ने राजनांदगांव को बहुत सुंदर उपहार ज्ञान मानसरोवर के रूप में दिया है इससे इस क्षेत्र के लोगों की खूब आध्यात्मिक सेवाएं होगी । उज्जैन से पधारी राजयोगिनी उषा दीदी ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की । आप कुछ समय के लिये राजनांदगांव में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी है । इसलिए यहां के लोगो से आपको विशेष स्नेह है । इसके पूर्व राजनांदगांव राजयोग सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी कुमारी पुष्पा दीदी जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का अपने वाणी से स्वागत किया ।
उल्लेखनीय है राजनांदगांव में नवनर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर राजयोग मेडिटेशन ट्रेनिंग सेंटर सर्व सुविधाओं से युक्त है। यहां एक बहुत बड़ा सभागार का निर्माण किया गया है जिसमें लगभग 3000 लोगो की बैठने की क्षमता है । जिसमें प्रतिमाह आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे । साथ ही इस भवन में बहुत बड़ा भोजनालय व किचन है तथा लगभग 300 लोगो की ठहरने की आवासीय व्यवस्था है । यहां एक ध्यान कक्ष भी बनाया गया है । भविष्य में यहां बहुत सुंदर कलात्मक मूर्तियों से सुसज्जित म्यूज़ियम तथा एक लेजर शोरुम बनाने की भी योजना है साथ ही राजनांदगांव शहर के सभी निवासी यहां आध्यात्मिक लाभ ले सकते हैं यह एक ऐसा स्थल है जहां दुख अशांति से परेशान लोग आएंगे और सुख शांति की अनुभूति करेंगे ।
इस अवसर पर राजयोगिनी सविता दीदी जी , सरिता दीदी जी ,मंजूषा दीदी जी , भावना दीदी जी , ज्योति बहन जी , माउंट आबू से पधारे राजयोगी रोहित भाई जी, अंगद भाई जी , गुलज़ारी भाई जी , प्रकाश भाई जी , जगदलपुर से नकुल भाई जी एवं विभिन्न क्षेत्र से पधारे ब्रह्माकुमारी भाई बहने साथ ही सांसद संतोष पांडे , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ,पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ,जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ,दिनेश गांधी ,नीलू शर्मा, संतोष अग्रवाल, आई जी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ,वन मंडला अधिकारी आयुष जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मधुर संचालन ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन जी ने किया । इस अवसर पर बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट किया गया ।