रीवा,मध्य प्रदेश। परमहंस श्री. श्री. 1008 ब्रह्मचारी समकादिक महाराज जी चित्रकूट धाम के रीवा श्री. रघुनाथ गाथा यज्ञ के आयोजन पर उन्हें परमात्मा का संदेश देते हुए ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी निर्मला दीदी जी क्षेत्रीय संचालिका रीवा ,साथ में बीके नम्रता बहन जी,बी.के. मानसी बहन, नेहा बहन बी.के. प्रमोद भाई सहित ब्रह्मकुमारी बहनों ने परम संत जी को परमात्मा का संदेश दिया। यह सात दिवसीय यज्ञ श्री. श्री. 1008 स्वामी सनकादिक जी महाराज जी के निर्देशन में हुआ ,इस कार्यक्रम में 25000 से अधिक लोग लाभ लेने के लिए पूरे विंध्य क्षेत्र से पधारे।