सम्बलपुर: पावन सरोवर में राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन संपन्न-

0
45

सम्बलपुर,ओडिशा: पावन सरोवर में 14 दिसम्बर 2024 शनिवार को राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन का विषय था – “आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ एवं न्यायपूर्ण समाज”
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में – ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति भ्राता शशिकांत मिश्र, ओडिशा मानवाधिकार कमीशन के विभाग मुख्य  माननीय न्यायमूर्ति भ्राता शत्रुघ्न पुजारी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति भ्राता बी.डी राठी, न्यायविद प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजयोगिनी ब्र.कु लता अग्रवाल, ब्रह्माकुमारिज सम्बलपुर उपक्षेत्र संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु पार्वती दीदी जी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया । जिसमें मंच आसीन अतिथियों के साथ-साथ सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया ।
न्यायमूर्ति भ्राता शत्रुघ्न पुजारी ने कहा कि वास्तव में ब्रह्माकुमारी आश्रम में आध्यात्मिक चिंतन और नैतिक शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाता है । आध्यात्मिकता को अगर हम अपने जीवन में अपनाते हैं तो हम न्याय व्यवस्था को भी सुधार सकते हैं। 

न्यायमूर्ति भ्राता शशिकांत मिश्र ने स्वस्थ और  न्यायपूर्ण  समाज के लिए आध्यात्मिक शक्ति के प्रयोग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण का तात्पर्य है स्वयं को पहचानना । न्याय में हमें निष्पक्ष होना होता है और आध्यात्मिकता हमें निष्पक्ष रहना सिखाती है । ब्रह्माकुमारीज़  द्वारा दी गई शिक्षा से न्यायपूर्ण रहकर हम एक अच्छी और नई व्यवस्था का स्वरूप समाज को दे सकते हैं। 

भ्राता बी.डी राठी ने कहा कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए हमे अपना दृष्टिकोण सकारात्मक करना होगा क्योंकि हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक होगा तो हम समाज में फैली हुई नकारात्मकता को नहीं देखेंगे । अभी विश्व में सकारात्मक विचारधारा के अभाव से मानसिक रोगों का विस्तार हो रहा है । 

राष्ट्रीय संयोजक लता बहन ने कहा कि आत्मा और परमात्मा का संबंध ही आध्यात्मिकता जहां से हमें सुख और शांति प्राप्त होती है । खुद को समझना और खुद को सशक्त बनाना हमें कार्य में सफलता दिलाएगा । ब्र.कु पार्वती दीदीजी ने कहा कि कर्म के आधार पर हमे फल मिलता है , अच्छे कर्म का अच्छा और बुरे कर्म का बुरा फल भोगना पड़ता है । इसलिए हर कर्म को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सोच समझकर करना होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्र.कु आरती ने अतिथियों का स्वागत किया और ब्र.कु दीपा ने संस्थान का परिचय दिया । कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु दीपा बहन ने किया तथा अन्त में बिरमहाराजपुर की सीनियर सिविल जज ब्र.कु सरोजिनी बहन ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में कई बार एसोसिएशन से 150 न्यायविद भाग लेकर लाभान्वित हुए । 

15 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश  माननीय  न्यायमूर्ति भ्राता बी.डी  राठी एवं न्यायविद प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजयोगिनी ब्र.कु लता अग्रवाल बहन ने  बीके भाई बहनों के लिए प्रेरणादायक क्लास किया और अपना अपना अनुभव साझा किया । इसमें करीब 450 बीके भाई बहनें लाभान्वित हुए।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें