संत तिलोपा की बड़ी ख्याति थी। उसके बारे में कहा जाता था कि उनके पास सभी प्रश्नों के उत्तर हैं। मोलुंक नाम का एक व्यक्ति उनके पास आया और अपने प्रश्नों का उत्तर जानना चाहा।
संत तिलोपा ने कहा– मैं तुम्हारे सभी प्रश्नों का उत्तर दूंगा लेकिन तुम्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। मोलुंक ने सोचा– मैंने अनेक लोगों से प्रश्न पूछे, कोई भी सही जवाब नहीं दे पाया। यदि सही उत्तर मिलता है तो कोई भी कीमत चुकाई जा सकती है। आखिर मोलुंक तैयार हो गया।
संत तिलोपा ने कहा– तुम्हें दो वर्ष तक मेरे साथ मौन बैठना होगा। दो वर्ष पूर्ण होने पर मैं तुम्हारे हर प्रश्न का उत्तर दे दूंगा। इन दो वर्षों में चाहे कितनी भी परेशानी आए, कितने भी कष्ट सहने पड़े, फिर भी तुम कुछ नहीं बोलोगे। मोलुंक तैयार हो गया।
वह दो वर्षों तक संत तिलोपा के पास मौन बैठा रहा। दो वर्ष में मोलुंक सब कुछ भूल गया। उसके विचार शांत हो गए। अब उसे समय का भी होश नहीं रहा। मोलुंक के भीतर एक शांति का स्रोत बहने लगा।
दो वर्ष पूर्ण होने पर संत तिलोपा ने मोलुंक से कहा– अब तुम्हें जो कुछ पूछना हो, पूछ लो। मैं तुम्हारे प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार हूं। मोलुंक उनके चरणों में झुक गया और कहने लगा– आपकी कृपा से मैं अब जान गया हूं कि मन के मौन में सभी प्रश्नों का उत्तर है। मुझे मेरे सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए हैं, अब मुझे कुछ नहीं पूछना है।
यह बात सत्य है कि मनुष्य के मन के भीतर ही उसके सारे प्रश्नों के उत्तर रहते हैं लेकिन मन से उत्तर पाने के लिए मौन होना जरूरी है। जब तक व्यक्ति शांत-चित्त नहीं होता, तब तक वह बेचैन रहता है। शांतचित रहने का सबसे अच्छा तरीका मौन है। ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जिन्हें मौन रहकर आसानी से सुलझाया जा सकता है।
मौन एक सूक्ष्म शक्ति है:- मौन का अर्थ है कि चुप रहना। जितना जरूरी हो उतना ही बोलना क्योंकि बोलने से एनर्जी नष्ट होती है। मौन रहने से एनर्जी बचती है। मौन एक सूक्ष्म शक्ति है। जो वस्तु जितनी सूक्ष्म होती है उतनी ही शक्तिशाली होती है। जैसे चुंबकीय शक्ति व बिजली जितनी सूक्ष्म होती है, उतनी ही शक्तिशाली होती है। प्रकृति शांत है इसलिए शक्तिशाली है। जितना ज्यादा मौन रहेंगे और सकारात्मक विचार मन में रखेंगे तो अनंत शांति मन में बनी रहेगी।