सातारा, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के कॅबिनेट मंत्री(minister of public works )माननीय छत्रपती शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपती शिवेंद्रराजे भोसले जी से ब्रह्मा कुमारी बहनों ने उनके सातारा के निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर नागठाणे सेवा केंद्र प्रभारी डॉक्टर बी के सुवर्णा बी के लक्ष्मी ने ज्ञान चर्चा कर उन्हे शॉल ओढ़ाकर तथा गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया, आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया।
मुख पृष्ठ राज्य महाराष्ट्र सातारा: महाराष्ट्र के कॅबिनेट मंत्री(minister of public works )शिवेंद्रराजे भोसले जी से...