इन्दौर: नये वर्ष में संचालित परियोजना- वतन मेरा घर- का आज इंदौर गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन में शुभारम्भ

0
34

इन्दौर,मध्य प्रदेश। 1 जनवरी 2025: नये वर्ष में 01 से 21 जनवरी 2025 तक स्वउन्नति हेतु संचालित किए जाने वाले अव्यक्त मास तपस्या कार्यक्रम- वतन मेरा घर- परियोजना का आज ज्ञानदीप भवन सेन्टर इंदौर में भव्य शुभारम्भ किया गया।
 इस अवसर पर गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी सहित ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी, ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी,  एवं विशेष अतिथि उद्योगपति संतोष बंसल जी, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुरेश गुप्ता जी, व्यापारी पवन जैन जी ने दीप प्रज्वलित कर और केक कटिंग कर अव्यक्त मास तपस्या परियोजना का शुभारम्भ किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें