अहमदाबाद ,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ नवरंगपुरा सेवाकेंद्र के द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ के Finance Fraternity Seva के तत्वाधान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अहमदाबाद ब्रांच द्वारा गुजरात यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में Seminar on Professional Peace आयोजित किया गया जिसका विषय था “New YOU in the New Year”. Branch Chairman CA सुनील संघवी, CCM CA पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ब्रह्माकुमारीज़ के सेक्रेटरी CA ललित भाई जी के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद शिवानी दीदी ने 750 से अधिक उपस्थित श्रोताओं को नए वर्ष में को शांति, प्रेम, आनंद, खुशी से भरपूर बनाने के लिए कई संकल्प (Resolutions) करवाए जैसे कि :-
- देखने, सुनने के माध्यम से पॉजिटिव और शक्तिशाली सामग्री (content) ही मन तक जाने दे।
- Audio visuals समाचार नहीं देखे, सुने। समाचार सार का लिखत पढ़ ले।
- दिनभर में कुछ समय पूरा परिवार साथ में बैठ कर वार्तालाप करे, मेडिटेशन करे।
- डीनर शाम को 6 बजे कर ले।
- रात्रि सोने के दो घंटे पहले अपना आज का कारोबार समेट ले।
- सोने से पहले 15 मिनट पॉजिटिव content ही ग्रहण करें।
- रात्रि 8 बजे बाद अपने मोबाइल को लैंडलाइन में बदल दे।
- सुबह उठते ही शक्तिशाली सकारात्मक संकल्प करे। ये आपके पूरे दिन की खुशियों के आधार बनेंगे।
- बच्चों को हर चीज उनकी मर्जी की नहीं करने दे परन्तु उन्हें “ना” शब्द सुनने की आदत डाले.
- आत्मा रूपी बैटरी चार्ज करने के लिए राजयोग का अभ्यास करे।
- शुद्ध संकल्प श्रेष्ठ भाग्य का आधार है इसलिए सदा सभी के लिए शुभ संकल्प ही करे। जैसा सोचेंगे वैसा ही होगा।
- Pressure को हमनें stress कह दिया इसलिए तनावग्रस्त रहते हैं।
- Stress= Pressure/resilience
- सकारात्मक शब्द ही बोले जैसे कि “बिजी हूं” की जगह “ईजी हूं”, “occupied हूं।”
कार्यक्रम के पश्चात् नवरंगपुरा सेवाकेंद्र पर नियमित विद्यार्थियों एवं ख़ुशराज़ी सीनियर सिटीजन होम के वानप्रस्थियों से मुलाकात कर उन्हें प्रतिदिन सुबह का मुरली क्लास करने की प्रेरणा दी। रेडियो साबरमती 89.6FM के स्टूडियो में शुभकामनाएं रिकॉर्ड की गई।