बिजावर,मध्य प्रदेश। सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत समाज के नए आयाम थीम पर ब्रह्मा कुमारीज़ उप सेवा केंद्र में नव वर्ष पर विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें छतरपुर सेवा केंद्र संचालिका भोपाल जोन की जोनल कोर्डिनेटर बी के शैलजा बहन जी ने नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक परिवर्तन वर्ष मनाने की प्रेरणा सभी भाई ,बहनों को दी।
बहन जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहां की जिस प्रकार वीडियो रिकॉर्डिंग के समय सभी का ध्यान अपने ऊपर होता है ठीक उसी प्रकार जीवन में कर्मों की रिकॉर्डिंग हर पल होती है फिर चाहे कर्म साधारण हो या विशेष,तो याद रहे हर रिकॉर्डिंग ऐसी हो जिससे मैं भी संतुष्ट रहूं और सभी को संतुष्ट करु।
नव वर्ष को विशेष बनाने के लिए बहन जी ने बदलाव की बात की साल के बदलने का मतलब है खुद में बदलाव आए। हमारी सोच बदलें, विचार बदलें, जीवन के प्रति नजरिया बदले,यदि व्यवहार में ही कुछ गलत है तो वह बदले और उसकी जगह सकारात्मक परिवर्तन आए तो समझिए कि नए साल की शुरुआत हो गई है। प्रोग्राम के अंत में सकारात्मक संकल्प द्वारा सभी ने राजयोग का अभ्यास किया और ब्रह्मा भोजन सभी भाई बहनों को करवाया गया।