बीरगंज , नेपाल। द्वितीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर परब्रह्मा कुमारी सेवाकेन्द्र द्वारा “विश्व शान्ति एवं सद्भाव के लिए ध्यान” विषयक एक दिवसीय विचार गोष्ठी एवं ध्यान साधना अभ्यास का हुआ आयोजन। वीरगंज क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अध्यक्षता तथा वीरगंज महानगर के पूर्व प्रमुख विजयकुमार सरावगी जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। उसके साथ सम्पूर्णता मास जनवरी के पूर्व संध्या के अवसर में December 21 से 31 जनवरी तक चलने वाली 108घंटे गहन योग साधना कार्यक्रम का भी पानस में दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर में मुख्य अतिथि भ्राता विजय कुमार जी ने अपनी माउन्ट आबु भ्रमण एवं दैनिक राजयोग अभ्यास का अनुभव साझा करते हुये कहा की ईश्वर द्वारा सिखाया गया ईश्वरीय ज्ञान की धारणा और राज योग ध्यान साधना के अभ्यास से ही विश्व में शान्ति सद्भाव और मूल्य कि स्थापना हो सकती है।
क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी ने सबको राजयोग कमेन्टरी द्वारा गहन शान्ति का आभास कराते हुये ईश्वरीय संदेश सहित आशिष वचन प्रस्तूत किया, योगा प्रशिक्षक कविराज धिरेन्द्र सिंह ने योग और ध्यान के विभिन्न पहलु पर चर्चा किया।
कार्यक्रम में वीरगंज नर्सिङ क्याम्पस के प्रमुख , ब्रकु बेली, योगा प्रशिक्षक कविराज धिरेन्द्र सिंह, ब्रकु छोटेलाल, dr संयुक्ता साह, ब्रकु गोपिनी, सामाजिक अभियन्ता प्रकाश थारू, समाजसेवि तथा उद्योग पति, पत्रकार जगत राई लगायत अन्य विशिष्ट महानुभाब का उपस्थिति रहा।









