मुख पृष्ठराज्यगुजरातमरोली: गुजरात में ईश्वरीय सेवाओं की डायमंड जुबली के निमित्त  सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम...

मरोली: गुजरात में ईश्वरीय सेवाओं की डायमंड जुबली के निमित्त  सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम रखा गया

मरोली, गुजरात: गुजरात में ईश्वरीय सेवाओं की डायमंड जुबली के निमित्त  सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम रखा गया । जिसमें गायत्री परिवार से मरोली प्रतिनिधि श्री भरत भाई पटेल तथा श्रीमती दीपिका पटेल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। 

मेहमानों तथा सभी ब्राह्मण भाई बहनों ने डायमंड जुबली का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके , स्व-स्थिति तथा सेवाओं के लिए स्वयं को प्रतिज्ञाबद्ध किया तथा केक काटकर नए वर्ष 2025 का स्वागत किया गया। 

बी.के. मुकेश बहन ने सेवाओं की शुरुआत, वृद्धि और विस्तार की झलकियां सुनाते हुए बताया कि किस प्रकार साकार ब्रह्मा बाबा के संकल्प से गुजरात में ईश्वरीय सेवाएं सन् 1965 से शुरू हुई । आज लगभग 500 सेवाकेंद्र तथा 2000 गीता पाठशालाओ के साथ अलग-अलग वर्गों की सेवाएं, वी.आइ. पीज की सेवाएं, बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस तथा मेगा प्रोग्रामों के द्वारा किस प्रकार जन-जन तक ईश्वरीय संदेश पहुंचाया गया है। तथा भविष्य की सेवा योजना से अवगत कराया। 

श्री भरत भाई पटेल तथा श्रीमती दीपिका पटेल ने अपनी शुभेच्छा व्यक्त की तथा ईश्वरीय सेवाओं में सहयोगी बनने की इच्छा जाहिर की। 

दीप प्रज्वलित करते हुए गायत्री परिवार से मरोली प्रतिनिधि श्री भरत भाई पटेल, श्रीमती दीपिका पटेल, बी.के. मुकेश बहन तथा बी. के. भाई बहने।

केक काटकर खुशी मनाते हुए  भरत भाई पटेल, श्रीमती दीपिका पटेल, बी.के. मुकेश बहन तथा बी.के. केशु भाई पटेल। 

श्रीमती दीपिका पटेल का स्वागत करते हुए बी.के. मुकेश बहन।

बी.के. मुकेश बहन सभी को संबोधित करते हुए। 

श्रीमती दीपिका पटेल शुभेच्छा व्यक्त करते हुए। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments