धडगांव, महारष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्य तिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई।
50 से भाई-बहनों ने ब्रह्ममुहूर्त से योग-साधना के माध्यम से बाबा के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजित कार्यक्रम में बी.के. सरिता बहन ने बाबा की विशेषताओं, गुणों के बारे में बताया। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की और मौन में रहकर तपस्या करते रहे। तपस्या के पश्चात सभी को ब्रह्मा भोग प्रसादी दी गई।








