इंदौर: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनाई 56 वी पुण्यतिथि

0
58

इंदौर अमितेश नगर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अमितेश नगर सेवा केंद्र की  संचालिका ब्रह्माकुमारी श्रुति बहन ने संस्थान के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की विशेषताएं एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा ने नारी को शक्ति बनाने का ऐसा संकल्प किया की जमीन जायदाद बेचकर ट्रस्ट बनाया संचालन की जिम्मेवारी माता बहनों को दी।  उनके त्याग तपस्या का परिणाम है कि खुद पीछे रहकर नारी शक्ति को आगे बढ़ाया और आज पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति अध्यात्म का परचम फहराया है । अमितेश सेवा केंद्र पर 18 जनवरी अव्यक्त स्मृति दिवस सभी ब्राह्मण परिवार ने मोन  में रहकर योग  तपस्या कर मनाया। सेवा केंद्र पर झोपड़ी और शांति स्तंभ बनाकर चारों धाम का अनुभव किया। सभी ब्राह्मण परिवार ने शांति स्तंभ पर श्रद्धांजलि दी ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें