मुख पृष्ठराज्यगुजरातवडोदरा,अटलादरा: ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन

वडोदरा,अटलादरा: ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन

ब्रह्माकुमारीज अटलादरा के मंच पर दिया गया ड्रग्स मुक्ति का संदेश

SOG पुलिस डिप.वडोदरा, आईटीएम वोकेशनल यूनिवर्सिटी और शाइनिंग स्टार आर्ट ग्रुप के साथ संयुक्त प्रयास द्वारा किया गया कार्यक्रम

अध्यात्म और सामाजिक सहभागिता के साथ व्यसनमुक्त समाज हेतु दिया गया सशक्त संदेश

वडोदरा,अटलादरा, गुजरात।: ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवा केंद्र में ब्रह्माकुमारीज, SOG पुलिस वडोदरा, ITM vocational University एवं शाइनिंग स्टार परफॉर्मिंग आर्ट ग्रुप के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से नो ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन के तहत अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें आई हुई अनेक एंट्रीज में से सिलेक्टेड 10 शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम में दिखाई गई और साथ में वडोदरा पुलिस के द्वारा बनाई गई टेली फिल्म भी दिखाई गई। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से 1) श्री नरसिंहा कोमार जी आईपीएस पुलिस कमिश्नर वडोदरा),2) ज़ोन 2 असि. पुलिस कमिश्नर अभय सोनी जी,3) ज़ोन 1 असि. पुलिस कमिश्नर जूली कोठिया जी, 4) ट्रैफिक ब्रांच असि.पुलिस कमिश्नर ज्योति पटेल जी,5) ज़ोन 4 असि.पुलिस कमिश्नर पन्ना मोमैया जी6) क्राइम ब्रांच DCP श्री राठौर सर7) आईटीएम वोकेशनल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ अनिल बिसेन जी, 8) कच्छ केमिकल इंडस्ट्री के ओनर डॉ शिवलाल गोयल जी,9) शाइनिंग स्टार परफॉर्मिंग आर्ट्सग्रुप की तरफ से हितेश भाई शाह10) योगेश भाई भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 
सबसे पहले तिलक, खेस एवं स्वागत नृत्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पुलिस कमिश्नर श्री नरसिंहा कोमार ने समाज के प्रति यही संदेश दिया कि ड्रग्स इंसान की न केवल शारीरिक लेकिन मानसिक और सामाजिक हेल्थ को भी बर्बाद कर देता है इसे रोकने के लिए गुजरात पुलिस द्वारा पिछले तीन सालों में 5000 करोड रुपए से भी ज्यादा ड्रग्स जप्त की गई है लेकिन जब तक समाज और हमारे युवा खुद नशे की बुराइयों को समझ कर इसके लिए इंकार नहीं करेंगे और एकजुट होकर समाज इस बुराई को मिटाने के लिए आगे नहीं आएगा तब तक केवल हम अकेले कुछ नहीं कर सकते। इसीलिए मेरा अपने युवाओं से यही आग्रह है कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करके उसमें अपनी सारी शक्ति लगाएं तभी सफल भी होंगे और कभी इस बुराई में नहीं फसेंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने भी हमारे युवाओं को यह विजन दिया है है कि हमें 2047 तक एक विकसित भारत बनाना है जिसमें हम सब के मिले-जुले सहयोग से ही यह सपना साकार होगा और इसके लिए हमारे युवाओं को इस नशे के प्रदूषण से देश को मुक्त करना होगा। हमें इस बात की बहुत खुशी है कि एंटी ड्रग्स कैंपेन में ब्रह्माकुमारीज पुलिस डिपार्टमेंट को अपना पूरा सहयोग प्रदान करती है जो एक प्रेरणास्पद कार्य है। 
असिस्टेंट कमिश्नर श्री अभय सोनी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ड्रग्स या किसी भी तरह की बुराइयों को दूर करने के लिए मानसिक शक्ति चाहिए जिसे बढ़ाने में ब्रह्मा कुमारीज द्वारा जो आध्यात्मिक सेवाएं दी जाती हैं वह बहुत उपयोगी है जिसका लाभ काफी समय से वडोदरा पुलिस भी ले रही है अटलादरा सेवाकेंद्र पर पुलिस डिपार्टमेंट तनाव मुक्त जीवन मानसिक स्वास्थ्य और संतुलन कला के ऊपर पुलिस डिपार्टमेंट के लिए जो अनेक 10 दिवसीय सत्र आयोजित किए गए जिनमें काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लिया जिसके सकारात्मक प्रभाव हम डिपार्टमेंट में आज भी देख रहे हैं।
इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ शिवलाल गोयल जी ने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को इस व्यसन के दुश्चक्र से किसी भी हाल में बचाना होगा क्योंकि व्यसन की गुलामी में फंसा व्यक्ति आदत से मजबूर होकर अपराध की ओर मुड़ जाता है इसीलिए स्कूल कॉलेजेस के आसपास विशेष निगरानी रखी जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे की सीढ़ी चढ़कर अपराध के रास्ते में जाने से बचाया जा सके और एक सशक्त युवा पीढ़ी को तैयार किया जा सके। 

ब्रह्माकुमारी डॉ अरुणा बहन जी बताया कि ब्रह्माकुमारी की सहयोगी संस्था R.E.R.F द्वारा भारतीय गृह मंत्रालय में सरकार के साथ नशा मुक्ति अभियान में सहभागिता हेतु MOU साइन किया गया है इसीलिए हम यह संदेश देने के साथ-साथ आप सभी का राजयोग सीखने के लिए भी आग्रह कर रहे हैं क्योंकि राजयोग द्वारा हम अपने आध्यात्मिक शक्तियों को पहचान कर एक सकारात्मक जीवन की खुशी का अनुभव करते हैं और रचनात्मक कार्यों में संलग्न होते जाते हैं इस तरह जीवन में स्वाभाविक खुशी आ जाने से किसी भी बुरी आदत की ओर जाने का फिर मन ही नहीं करता और हमारे में इतना आत्मबल भी आ जाता है जिससे हम अपनी अन्य कमजोरी को भी रन संकल्प द्वारा समाप्त कर सकते हैं। इसीलिए राजयोग इस तरह की मानसिक विकृतियों का अचूक समाधान है। शुभ संकल्प के द्वारा सभी को प्रतिगना करवाई |
इसके बाद प्रोग्राम में शामिल सभी शॉर्ट फिल्म एंट्रीज करने वालों को सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति के क्षेत्र में पुलिस डिपार्टमेंट और सामाजिक रूप से और कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवा देने वाले पुलिसकर्मी एवं अन्य सभी सहभागियों को भी मोमेंटो और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में चुनी गई टॉप 3 एंट्री को ट्रॉफी और प्रोत्साहन राशि के द्वारा सम्मानित किया गया।
सेवाकेंद्र सह संचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने कुशल मंच संचालन किया और सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। लगभग 400 मेहमानों ने कार्यक्रम का लाभ लिया और बाद में सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया तथा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Photos &Videos Link

https://drive.google.com/drive/folders/1SffipI6AJLpdoMaI3xIOHuJyJ0a6hXQt?usp=sharing

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments