राजसमंद ,राजस्थान। आज ब्रह्माकुमारी संस्था के स्थानीय सेवाकेंद्र पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी व ब्रह्माकुमारी गौरी दीदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को देशप्रेम व आध्यात्मिकता का संदेश दिया।
जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संचालक यशवंत सोनी व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे , LIC के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश सिंह जी उपस्थित रहे ।।
मुख्य आकर्षण:
1.राजयोग ध्यान सत्र: गणतंत्र दिवस की थीम ‘आध्यात्मिक स्वतंत्रता’ पर आधारित एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
2. प्रेरणादायक भाषण:ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने अपने संबोधन में कहा, “सच्चा गणतंत्र तब संभव है, जब हम आत्मा की शुद्धता और आत्मनिर्भरता को अपनाएं।”
उपस्थित लोग:
इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य लोग व स्थानीय नागरिक, ब्रह्माकुमारी के सदस्यों और अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नोट :- कल दिनांक – 27 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रातः 7 से 9 बजे तक व सांय 5 से 8 बजे तक तीन दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिवीर का आयोजन किया जाएगा ।।
