नागठाणे,महाराष्ट्र: 76 वां गणतंत्र दिवस पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र ने सातारा के शाहू स्टेडियम में महिला प्रभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण “नारी भारत का गौरव” इस संकल्पना को लेकर बनाई गई चैतन्य झाकी। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री तथा सातारा के पालकमंत्री माननीय शंभूराजे देसाई उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की खूब सराहना की, माउंट आबू आने का दिया गया निमंत्रण, इस अवसर पर हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे |




