धडगांव, महाराष्ट्र। “श्रेष्ठ विचारों की क्रांति” विषय पर महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम समारोह आयोजित किया गया। विशेष अतिथि माध्यमिक विद्यालय की संचालिका श्रीमती सपना पराडके और कार्यक्रम में गणमान्य महिलाओं का फूलों से एवं तिलक द्वारा स्वागत किया गया।
बी. के. सरिता बहन ने कहा कि श्रेष्ठ संकल्प की रचना से कलयुगी संसार से सतयुगी दुनिया में परिवर्तन होता है। माता -बहनों के द्वारा स्वर्ग में ले जाने की पढाई परमात्मा पढ़ा रहे हैं । श्रीमती सपना पराडके ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज आदिवासी क्षेत्र में अच्छी सेवा कर रही है। श्रीमती सपना पराडके को ओम शांति मीडिया पत्रिका बी.के. सरिता ने भेंट की ।


