छिदवाड़ा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के छिदवाड़ा के सुप्रसिद्ध झूलेलाल मंदिर मे आयोजित आध्यात्मिक संगोष्ठी मे गोटेगाँव सेवा केंद्र से आयी हुई बी के मीना दीदी जी ने ईश्वरीय ज्ञान का शंखनाद किया।सिंधी समाज से जुड़े भाई बहनों ने बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर इस ईश्वरीय ज्ञान का लाभ लिया।
बी के मीना दीदी जी सेवाकेंद्र संचालिका गोटेगाँव ने कहा की खुशियों के खजानों की चाभी हमारे अपने पास ही है। बस जरूरत है राजयोग की कला को सीखने की जो हमें बताती है किस तरह हम अपनी सकरात्मक ऊर्जा को इसके द्वारा जागृत कर सकते है। कार्यक्रम में बी के आस्था, बी के ज्योति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशाल संचालन बी के परेश भाई ने किया।






