ब्रह्माकुमारीज अटलादरा में स्पोर्ट विंग द्वारा समाज सेवा संदेश हेतु आयोजित वडोदरा मैराथन में उत्साहपूर्ण भागीदारी
वडोदरा-अटलादरा,गुजरात: भारत की सबसे बड़ी मैराथन रेस के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी के हाथों फ्लैग ऑफ के साथ हुआ। मैराथन में बड़ोदरा से आध्यात्मिक संस्थाओं और प्रतिनिधियों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस आमंत्रण पर ब्रह्माकुमारीज अटलादरा सेवाकेंद्र सहसंचालिका ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने शॉल ओढ़ाकर, ईश्वरीय स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट करके मुख्यमंत्री जी को सम्मानित किया और शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस आयोजन में ब्रह्माकुमारीज के स्पोर्ट विंग ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। स्पोर्ट विंग की ओर से विंग के राष्ट्रीय संयोजक माउंट आबू से बीके डॉ जगबीर सिंह भाई और दिल्ली से बीके ब्रिगेडियर विक्रम सिंह जी मैराथन में शामिल हुए। गुजरात स्पोर्ट विंग की संयोजिका बीके नंदिनी बहन जी के नेतृत्व में अहमदाबाद सुख शांति भवन एवं गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए हुए भाई बहनों ने मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग श्रेणियों में भाग लिए। अटलादरा स्पोर्ट विंग संयोजक बीके पंकज जैन भाई ने मैराथन में भाग लिया और सभी का उत्साह बढ़ाया।
मैराथन का मुख्य उद्देश्य खेल सेवा और स्वच्छता के सिद्धांतों को साथ लेकर समाज और नागरिक हितों को बढ़ावा देते हुए दिव्यांग संगठन और समाजसेवी NGO को अपने सामाजिक उद्देश्यों के प्रति जागरूक बनाने संसाधन जुटाने एवं समाज में अपनी सशक्त भागीदारी करने हेतु बेहतर मंच प्रदान करता रहा।



