तिनसुकिया,असम: जिले के जनता हाई स्कूल लंकाशी में 350 छात्रों को व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया गया, समय की पहचान के साथ व्यसन से होने वाली बीमारियों तथा परिणाम क्या होता है इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप बेजबरुआ छात्रों के आगे ब्रह्मा कुमारीज टीम का स्वागत किया और स्कूल पर आने का उद्देश्य बताया । ब्रह्माकुमार रूबुल भाई ने एक्टिविटीज द्वारा विद्यार्थियों को जिंदगी में आगे बढ़ने का उमंग दिया। ब्रह्माकुमारी कल्याणी बहन ने बताया कि राजयोग ही ऐसी शिक्षा है जो एकाग्रता शक्ति बढ़ाने में मदद करती है, राजयोग मेडिटेशन कैसे करना है उसकी सरल विधि बताई और मेडिटेशन का अनुभव भी कराया । अंत में स्कूल के प्रिंसिपल ने दिल से ब्रह्माकुमारीज टीम को धन्यवाद दिया और आगे के लिए भी विद्यार्थियों के प्रगति के लिए कार्यक्रम रखने का इच्छा व्यक्त किया । इस प्रोग्राम में 15 शिक्षक गण भी मौजूद थे ।








