राळेगण सिद्धी, महाराष्ट्र । आज समाजसेवक श्री अण्णा हजारे जी को पारनेर सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. साधना दीदी और बी. के. डॉ दीपक हरके ने आज स्नेहभरी मुलाकात की और संस्था द्वारा प्रकाशित अमृत कुंभ मराठी महाशिवरात्री विशेषांक भेंट किया गया ।
इस अवसर पर बी. के. साधना दीदी ने उन्हे महाशिवरात्री का अध्यात्मिक रहस्य समझाया तथा परम पिता परमात्मा शिव की फोटो फ्रेम भेट की।


