पुणे,महाराष्ट्र: सुप्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कपूर से सोनई सेवाकेंद्र प्रभारी बी के उषा तथा बी के डॉ दीपक हरके ने स्नेहभरी मुलाकात की । उषा दीदी और बी के डॉ दीपक हरके ने सुप्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कपूर को संस्था की गतिविधी यो से अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया । बी के बी के डॉ दीपक हरके ने सुप्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन कपूर को प्रैक्टिकल मेडिटेशन और असीम आनंद की और किताब भेट की ।





