फरीदाबाद, हरियाणा: 38वाॅ इंटरनेशनल सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट मेला फरीदाबाद में प्रतिवर्ष फरवरी के महीने में 15 दिन के लिए यह मेला आयोजित किया जाता है जिसमें लगभग 80 देशों की प्रतिभागी रहती है और ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-21डी की ओर से ड्रग डी एडिक्शन की दवाइयां फ्री में वितरण की गई, जिसमें लगभग 300 लोगों ने आकर नशा मुक्ति की फ्री दवाईयों का लाभ लिया। साथ ही साथ आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गयी है, जिसमें आध्यात्मिक प्रदर्शनी समझकर उन्होंने वी आर हेडसेट के माध्यम से मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया जाता है स्टाल पर लगभग प्रतिदिन सैकड़ों लोगों ने इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी को समझा और आत्मसात किया।
जिसमें देश-विदेश के लोग भी इस प्रदर्शनी को सुनकर और मेडिटेशन सीखकर जाते हैं विशेष विदेशियों को पूरी गाइडलाइन के साथ ब्रह्माकुमारी केंद्र का एड्रेस बताकर उन्हें मेडिटेशन सीखने की प्रेरणा दी गई, और हर एक विदेशी को मेडिटेशन सीखकर बहुत खुशी और शांति की अनुभूति हुई।
मेले के अन्तर्गत हरियाणा टूरिज्म के जर्नल मैनेजर श्री आशुतोष राजन जी, रेनू भाटिया जी हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन, साईवर ताऊ बल्हारा सिंह जी एवं सभी पुलिस भाईयों ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी का अवलोकन किया और ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा चल रही सोवाओं की पूरी-पूरी प्रशंसा की।
जिसमें विशेष सेवारत बी.के प्रीती दीदी जी, बी.के रंजना दीदी जी, बी.के डॉ रामकुमार भाई, और साथ ही बी.के महेंद्र पन्डिता भाई, बी.के अमिचंद भाई, बी.के राम बहादुर भाई एवं अन्य बी.के भाई-बहन भी सेवा में उपस्थिति रहे।











