मोहाली की एस.डी.एम. श्रीमति दमनजीत कौर, नगर निगम के उप महापौर श्री कुलजीत सिंह बेदी थे विशेष अतिथि
ब्रह्माकुमारीज़ ने शिवरात्रि के उपलक्ष में निकाली भव्य शोभायात्रा
विनय बुबलानी आई.ए.एस व श्री के.के.सिंगला अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश व ब्रह्माकुमारी प्रेमलता, ने लहराया शिव ध्वज
मोहाली, पंजाब: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आज यहां शिवरात्रि का पावन पर्व बहुत ही श्रद्वा, प्रेम व उमंग उत्साह के साथ सुखशांति भवन फेज़ 7 स्थित राजयोग केंद्र में मनाया गया जिसमें मोहाली, चंडीगढ़, रोपड़, नूरपुर बेदी, कुराली, खरड़, मोरिंडा आदि अनेक स्थानों से पधारे लगभग 410 लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने की जबकि मोहाली की एस.डी.एम. श्रीमति दमनजीत कौर व नगर निगम मोहाली के उप महापौर श्री कुलजीत सिंह बेदी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा ब्रह्माकुमारी रमा बहन जी ने मुख्य प्रवचन प्रस्तुत किया ।

दीप प्रज्जवलन में ब्रह्माकुमारी प्रेमलता, एस.डी.एम. श्रीमति दमनजीत कौर व नगर निगम मोहाली के उप महापौर श्री कुलजीत सिंह बेदी, बी.के. रमा, पंजाब के वन सरंक्षक श्री विशाल चौहान, आई.एफ.एस., मोहाली जिला योजना बोर्ड की चेयरपरसन, श्रीमति प्रभजोत कौर, आम आदमी पार्टी के स्पोक्सपर्सन श्री बब्बी बादल, श्री श्याम पैटरो इन्फरास्टरक्चर प्राईवेट लिमिटिड के निर्देशक श्री रकेश गोयल, वेरका मिल्क पलांट के जनरल मेनेजर श्री उत्तम कुमार, पंजाब पुलिस हाउसिंग निगम के मुख्य अभियंता इंजीनियर रणजोध सिंह, फेज़ 7 सनातन धर्म मंदिर के प्रधान श्री कुलदीप शर्मा, स्टार पब्लिक स्कूल के निर्देशक श्री चौधरी, एन.एस.कलसी, व बलजीत कौर म्यूनिसिपल कौंसलर आदि ने भी सहयोग दिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने कहा कि आज धर्म के बहुत से स्थान हैं, पैसा, तकनीक, स्किल, व रहने को बड़े बड़े भवन भी लोगों के पास हैं किंतु मानसिक शांति, संतोष, आनंद, प्रेम व दया नहीं है । काम विकार लोगों की रग रग में समाया हुआ है, सभ्यता व सकारात्मकता गायब है । उसके पास बुराईयों से लड़ने की ताकत नहीं रह गई, इस कारण मानव आत्माएं तन, मन, धन व सर्व शक्तियों को बर्बाद कर बैठी हैं। धर्म कुछ कहता और कर्म उसके विपरीत हैं, तनाव, अशांति व परिवारों में विघटन हैं । असल में जीवन में पवित्रता धर्म व कर्म का आधार नष्ट हो गया है जिसे फिर से पुनः स्थापन करने के लिए परमात्मा को ब्रह्मा तन में अब कलयुग अंत में अवतरित होना पड़ा है उसी की यादगार शिवरात्रि पर्व है । उन्होंने आगे कहा कि शिवरात्रि पर्व पर हमें आपसी मतभेदों को भुला कर सभी के प्रति शुभ भावना, शांति व मानवीय गुणों को अपनाने तथा व्यसनों, नकारात्मक चिंतन, आंतरिक कमजोरियों को त्यागने का संकल्प लेना चाहिए ।

मोहाली नगर निगम के उप महापौर श्री कुलजीत सिंह बेदी ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी शुभ कामनाएं देते ब्रह्माकुमारी बहनों के सादा, पवित्र, प्रेम तथा निःस्वार्थ सेवा की भरपूर प्रशंसा की और कहा कि हम सोशल मीडिया व विज्ञान के जमाने में बहुत तेज जिंदगी जी रहे है जिसमें अनेक समस्याए आती हैं परंतु योग से ये बहनें समाज को नई दिशा दे रही हैं । यहां आकर जो शांति व खुशी का एहसास हुआ वह अनोखा
है । उन्होंने सभी को राजयोग सीखने की अपील की ।
पंजाब के वन सरंक्षक श्री विशाल चौहान, आई.एफ.एस. ने अपनी शुभ कामनाएं देते कहा कि राजयोग से उनके घर व मन में पवित्रता, सुख व शांति आई है ।
मोहाली की एस.डी.एम. श्रीमति दमनजीत कौर व पंजाब पुलिस हाउसिंग निगम के मुख्य अभियंता श्री रणजोध सिंह, मोहाली जिला योजना बोर्ड की चेयरपरसन श्रीमति प्रभजोत कौर ने भी सभी को अपनी मंगल कामनाएं व बधाई दी तथा कहा कि सभी को यहां मिल रही शिक्षाअेंा को अपनाना चाहिए।

मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी रमा बहन जी ने इस अवसर पर शिवरात्रि पर्व के साथ जुड़ी अक-धतूरा अर्पित करने की बजाय बुराईयों की कड़वायस, काम, क्रोध, लोभ आदि विकारों से सजग रहने, ईर्षा-द्वेष, वैर भाव न रखने का व्रत लेने जैसी कई मान्यताओं के आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। शिवरात्रि का पावन पर्व सब धर्मों, जातियों व राष्ट्रों का पर्व है यदि यह जान लें तो सारे संसार में एकता स्थापित हो सकती है तथा हिंसा, तनाव व पाप को खत्म किया जा सकता है । उन्हांेने स्वयं में आत्म विश्वास जगाने हेतू राजयोग सीखने की सलाह दी ।
ब्रह्माकुमार प्रवीन भाई ने एक दिव्य गीत व कुमारी अभिरमिया व कुमारी न्वया ने नृत्य प्रस्तुत किये ।
एक अन्य समारोह में शिवरात्रि के उपलक्ष में नगर में आज एक भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई, जिसे मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने सुख शांति भवन फेज़ 7 से शिवध्वज दिखाकर रवाना किया । शोभा यात्रा में सर्वप्रथम एक कन्या शिव का ध्वज लेकर चल रही थी । उसके बाद बड़ी संख्या में फरिश्तों समान सफेद पोशधरी 325 से अधिक ब्रह्माकुमार व कुमारीयां मोहाली, रोपड़, कुराली, खरड़, मोरिंडा व चंडीगढ़ आदि से शामिल हुए तथा वे शांति के प्रकम्पन्न फैलाते पंक्तिबद्व होकर चल रहे थे । इस शोभायात्रा का आयोजन व्यक्तिगत व विश्व शांति, प्रेम, आपसी भाईचारे व सद्भावना को सुदृढ़ करने हेतू किया गया था ।

तत्पश्चात मोहाली-रोपड़ क्षेत्र के राजयोग केंद्रों की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता, श्री विनय बुबलानी आई.ए.एस डी.जी.एस.ई. पंजाब व श्री कृष्ण कुमार सिंगला अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश ने शिवध्वजारोहण किया तथा ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने सभी को शांति, सद्भावना व भाईचारे हेतू संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि शिवरात्रि पर्व पर हमें आपसी मतभेदों को भुला कर सभी के प्रति शुभ भावना, शांति व मानवीय गुणों को अपनाने तथा व्यसनों, नकारात्मक चिंतन, आंतरिक कमजोरियों को त्यागने का संकल्प लेना चाहिए ।

श्री कृष्ण कुमार सिंगला अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी मंगल कामनाएं देते कहा कि देह अभिमान से आत्मा की पवित्रता खत्म होती है । उन्होंने कहा कि आत्मा को पवित्र बनाने के लिए परमात्मा पर विश्वास और भावना अच्छी होनी चाहिए ।

श्री विनय बुबलानी आई.ए.एस डी.जी.एस.ई. पंजाब ने इस अवसर पर कहा कि अभी ध्वजारोहण के समय भी मुझे सकारात्मक उर्जा निकलने का अनुभव हुआ । ब्रह्माकुमारी बहनें जो निष्काम सेवा कर रही हैं इनसे सकारात्मक उर्जा अनुभव होती है इसलिए इनका सहयोग लेकर अच्छे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए ।









