राजिम, छत्तीसगढ़: महाशिवरात्रि के अवसर पर राजिम कुंभ कल्प 2025 के विराट संत समागम के शुभारंभ के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी मुंबई, महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद जी महाराज गुजरात, महामंडलेश्वर मनमोहन दास जी महाराज इंदौर, महामंडलेश्वर नवल गिरी जी महाराज वृंदावन ,दंडी स्वामी श्री सच्चिदानंद तीर्थ जी महाराज मुंगेली, स्वामी ज्ञान स्वरूप अक्रिय जी महाराज जोधपुर, राजीव लोचन दास जी महाराज चित्रकूट ,ब्रह्मा कुमार नारायण भाई इंदौर, वह अन्य संत महात्मा।